गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन के रहने वाले अजय शर्मा की फर्म के खाते में से साइबर ठगों ने ढाई लाख रुपये निकाल लिए। उनका कहना है कि उनकी फर्म का बैंक खाता साहिबाबाद स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में है। ठगी का पता चलने पर उन्होंने नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं शास्त्री नगर के रहने वाले विजय कुमार शर्मा के बैंक खाते में से ठगों ने दो बार में 41,700 रुपये निकाल लिए। मामले में उन्होंने कविनगर थाने में केस दर्ज कराया है। एसीपी का कहना है कि ठगी गई रकम को फ्रीज कराने के लिए टीम लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...