गाजीपुर, जुलाई 15 -- सैदपुर। थाना क्षेत्र के विशुनपुरा छतरिया गांव निवासिनी एक युवती के खाते से साइबर ठगों द्वारा आंगनवाड़ी कर्मी बता बच्चा होने के बाद केवाईसी के नाम पर हजारों रुपए का चुना लगा दिया। जिसके बाद मंगलवार क़ो पीड़िता ने सैदपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज करायी है। बता दे की थाना क्षेत्र के विशुनपुरा छतरिया गांव निवासिनी वंदना यादव क़ो साइबर ठगो ने आंगनवाड़ी कार्यालय द्वारा बच्चा पैदा होने के बाद 6 हजार रूपए देने के लिए केवाईसी कराने का झांसा देकर उसके खाते से दो बार में 14 हजार 599 रूपए पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद जब युवती को ठगे जाने का पता चला तो उसके होश उड़ गए। वंदना यादव ने बताया की मंगलवार को 9508544987 नंबर से फोन आया और दूसरी तरफ से उसने खुद को आंगनवाड़ी कार्यालय का कर्मी बताते हुए कहा कि आपको 16 सितंबर को बच्चा हुआ था तो आप...