गाज़ियाबाद, जनवरी 20 -- लोनी। न्यू विकास नगर कॉलोनी निवासी अमित ने बताया कि 13 जनवरी को मोबाइल पर एपीके फाइल आई। जानकारी के अभाव में उन्होंने फाइल को डाउनलोड कर लिया। इसके कुछ समय बाद आईडीएफसी बैंक से उनके मोबाइल पर दो बार में क्रेडिट कार्ड से 58 हजार 486 रुपये कटने का मैसेज आया। ठगों ने क्रेडिट कार्ड से उनके खाते से रुपये निकाल लिए। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...