रामपुर, अप्रैल 30 -- ठगों ने एक युवक का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 18 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली क्षेत्र के गांव हामिदाबाद निवासी दिलशाद का नगर की एसबीआई बैंक में खाता संचालित है। उसके अनुसार बीती 27 अप्रैल को वह नगर में नैनीताल हाईवे स्थित एसबीआई के एटीएम से रुपये निकालने के लिए आया था। इसी बीच एटीएम के अंदर खड़े एक दूसरे व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और चुपके से पासवर्ड भी भांप लिया। इसके बाद उसने उसके खाते से एक बार सात और दूसरी बार ग्यारह हजार रुपये निकाल लिए। कटौती का मैसेज आने पर उसे इसका आभास हुआ तथा वह एटीएम पर पहुंच गया। बाद में एटीएम कार्ड को चेक किए जाने पर देखा तो कार्ड उसका नहीं है। वह किसी दूसरे व्यक्ति का था। उसने इस प्रकरण को पहले शाखा प्रबंधक को अवगत करवाय...