फरीदाबाद, अक्टूबर 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराध थाना पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी के आरोप में बैंक खाता धारक गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में अहमदाबाद के धाणधा गांव से हितेन्द्र सिंह परमार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि हितेन्द्र सिंह खाताधारक है। उसने अपना बैंक खाता ठगों को दे रखा था, जिसके बैंक खाते में ठगी के एक लाख 60 हजार रुपये आए थे। आरोपी स्नातक है और हिम्मतनगर गुजरात में एक फाइनेंस कंपनी चलाता है। आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में चार आऱोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि सेक्टर 35 फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि 20 मई को बजाज फाइनेंसियल सिक्योरिटीज लिमिटेड के सीईओ की सेक्रेटरी बताकर उससे 16 लाख 60 हजार रुपय...