फरीदाबाद, अक्टूबर 15 -- फरीदाबाद। साइबर अपराध थाना पुलिस ने 13 लाख 78 हजार रुपये से ज्यादा की ठगी के मामले में बैंक खाता धारक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उदयपुर निवासी अनिश कुमार के रूप में हुई है। आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि अनिश कुमार गुजरात अहमदाबाद में एक कपड़े की दुकान पर काम करता है । उसने अपना खाता ठगों को दिया हुआ था। उसके बैंक खाते में ठगी के 55 हजार रुपये आए थे। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। बता दें कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर -3 निवासी व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसके फोन पर घर पर बैठे रुपये कमाने का व्हाट्सऐप मैसेज आया। जिसमें उसे बताया गया कि उसको गूगल मेप पर रिव्यू करके स्क्रीनशॉट शेयर करना, जिसके बदले में उसे 50 रू मिल...