गुड़गांव, जून 19 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। ठगी करने के लिए जालसाज को बैंक खाता मुहैया करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बैंक खाते में ठगी के 63 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रमन सिंह निवासी अमृतसर के रूप में हुई। सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में निरीक्षक मनोज कुमार प्रबंधक थाना साइबर अपराध मानेसर की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस धोखाधड़ी में शामिल आरोपी रमन कुमार को 16 जून को अमृतसर से गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान पूछताछ में सामने आया है कि इस धोखाधड़ी में ठगी गई राशि में से 63 लाख रुपये आरोपी रमन कुमार के भांजे के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। रमन कुमार ने यह बैंक खाता अपने भांजे से 50 ह...