हरदोई, दिसम्बर 26 -- हरियावां, संवाददाता। हरियावां थाना क्षेत्र में एक किसान साइबर ठगों का शिकार हो गया। ठगों ने मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखने का आरोप लगाकर किसान को डराया और उसके खिलाफ केस दर्ज होने का झांसा दिया। इसके बाद डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर किस्तों में उससे करीब 37 हजार 500 रुपये वसूल लिए। पुलिस ठगों की तलाश में जुट गई है। कुरसेली गांव निवासी भानू प्रताप किसान हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाली महिला ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए किसान पर अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगाया। महिला ने कहा कि उसके खिलाफ मामला दर्ज है और उसे डिजिटल अरेस्ट किया जा सकता है। ठगों ने एक व्यक्ति की पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने का वीडियो भी भेजा, जिससे किसान डर गया। डर का फायदा उठाकर साइबर ठगों ने रुपयों की मांग क...