गाज़ियाबाद, मई 3 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अप्रैल में ठगी गईं करीब 3.40 करोड़ रुपये शनिवार को पीड़ितों को वापस कर दिए गए। इसमें सबसे अधिक रकम 20.23 लाख रुपये सिहानी गेट थाना क्षेत्र में रिकवर हुई है। एडीसीपी क्राइम पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि साइबर अपराधी विभिन्न तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। कभी पार्सल में अवैध सामान होने तो कभी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही। एडीसीपी ने बताया कि एक से 30 अप्रैल तक जिले में कई लोगों से ठगी हुई। शिकायत पर साइबर क्राइम थाना और विभिन्न थानों के साइबर सेल ने कार्रवाई की। इसके तहत भारत सरकार के एनसीआरपी पोर्टल (नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल) और संबंधित बैंकों के नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया गया। इसके बाद साइबर फ्रॉड की धनराशि को फ्रीज कराते हुए ठगी गई धन...