नोएडा, सितम्बर 5 -- नोएडा। सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने ठग गए एक लाख 40 हजार रुपये पीड़ित को वापस करा दिए। पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही संबंधित बैंक के अधिकारियों से संपर्क किया और ठगी की रकम पीड़ित के मूल खाते में वापस करा दी। पीड़ित ने इस पहल के लिए पुलिस का आभार प्रकट किया है। साइबर ठगी रोकने के लिए पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साइबर सुरक्षा से संबंधित विविध कार्यक्रम जिले के अलग-अलग हिस्से में चलाए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...