नोएडा, सितम्बर 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने बिसरख कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले युवक से एक लाख 85 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की। साइबर हेल्प डेस्क ने कार्रवाई कर पीड़ित को रकम वापस दिला दी। पीड़ित ने पुलिस का आभार जताया है। पुलिस का कहना है कि यदि लोग समय रहते साइबर ठगी की सूचना दें तो उनके रुपये वापस मिल सकते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और ठगी होने पर तुरंत शिकायत करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...