नई दिल्ली, जुलाई 11 -- शोल्डर:: बीते नौ महीने में विदेशी नंबरों से जालसाजों की कॉल में 98.5 फीसदी की गिरावट हि विशेष बढ़ रहे धोखाधड़ी के मामले - 19.18 लाख से ज्यादा लोगों से साल 2024 में साइबर ठगी हुई - 23 करोड़ रुपये के करीब लोगों ने इन वारदातों में गंवाए - 17.10 लाख से ज्यादा लोगों से साल 2023 में साइबर ठगी हुई - 11.31 लाख से ज्यादा लोगों से साल 2022 में साइबर ठगी हुई नोट- डाटा इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर के अनुसार अरुण चट्ठा नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय फोन नंबर के जरिए भारत में होने वाले साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने में दूरसंचार विभाग काफी हद तक कामयाब रहा है। अंतरराष्ट्रीय इनकमिंग स्पूफ कॉल्स रोकथाम प्रणाली (सीआईओआर) के जरिए बड़ी संख्या में ऐसे नंबरों की पहचान की गई, जिनका इस्तेमाल लगातार भारत फर्जी कॉल कर वित्तीय ध...