लखनऊ, अक्टूबर 17 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। नौकरी के नाम पर 150 बेरोजगारों से 80 करोड़ से अधिक रुपये ठगने के मामले में आरोपी फर्जी आईएएस विवेक को चिनहट पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। पुलिस अब गिरोह में शामिल उसकी बहनों और अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। विवेक से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। पुलिस को पता चला कि विवेक ने अपना नेटवर्क दिल्ली, झारखंड, बिहार, गुजरात समेत कई राज्यों में फैला रखा था। उसने इन राज्यों के तमाम लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा था। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी की बहन विधि मिश्रा व अन्य की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। विवेक झारखंड के बोकारो जिले के चास शिवपुरी कॉलोनी का रहने वाला है। 10 साल से कर रहा था जालसाजी इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक ड...