फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- फरीदाबाद। साइबर अपराध थाना बल्लभगढ़ की टीम ने टेलीग्राम टास्क के नाम पर चार लाख रुपये से ज्यादा की ठगी के मामले में जयपुर निवासी प्रवीण(28) वासी जिला जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी प्रवीण ने बैंक खाताधारक का खाता आसिफ से लेकर आगे ठगों को दिया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। बता दें कि सुनपेड़ गांव निवासी फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसे टेलिग्राम के माध्यम से एक ग्रुप से जोड़ा गया था। उसे बताया गया था कि घर बैठे इससे कमाई हो जाएगी। वहीं उससे निवेश भी करवाया गया। इस दौरान उससे टास्क के नाम पर चार लाख एक हजार 901 रुपये जमा करवा लिए गए थे। इसके बाद रुपये नहीं लौटाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...