पलामू, जून 4 -- मेदिनीनगर। पड़वा थाना क्षेत्र निवासी बालमुकुंद पाठक ने ठगी के मामले में हमीदगंज निवासी बृजेश कुमार के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया है। कोर्ट ने आवेदन शहर थाना में अग्रसरित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बालमुकुंद पाठक ने आवेदन में उल्लेख किया है कि दो लाख 60 हजार रुपए बृजेश को 2023 में दिया था। बार-बार मांगने के बाद भी वह लौटा नहीं रहा है। बालमुकुंद पाठक 20 सितंबर 2024 को बृजेश कुमार के घर पैसा मांगने गए तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और ढाई हजार रुपए लूट लिया था। इसके बाद बाल मुकुंद पाठक ने कानून का सहारा लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...