गुड़गांव, जून 29 -- गुरुग्राम। टेलीग्राम ग्रुप में निवेश का लालच देकर ठगी करने के मामले के एक आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उत्तरप्रदेश के मैनपुरी के गांव कमलनैन सकरा निवासी परवल प्रताप सिंह के रूप में हुई है। आरोपी को उत्तरप्रदेश से पकड़ा है। शिकायतकर्ता से ठगी गई राशि में से सात लाख रुपये सौरव के बैंक खाते में जमा हुए थे। सौरव ने यह बैंक खाता परवल प्रताप सिंह को 20 हजार रुपये में बेचा था। आरोपी परवल प्रताप सिंह ने बैंक खाता 25 हजार रुपये में किसी अन्य व्यक्ति को बेचा था। इस मामले में अब तक 11 आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...