मऊ, दिसम्बर 10 -- मऊ, संवाददाता। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन के सदस्यों ने बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। साथ ही साथ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। चेताया कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आरपार का आंदोलन किया जाएगा। सौंपे गए मांग पत्र में संगठन के सदस्यों ने कहा कि देश के पचास करोड़ से अधिक नागरिक अलग-अलग मामलों में ठगी के शिकार हुए हैं। इसलिए ऐसे मामलों में सरकार जांच एजेंसियों के माध्यम से उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे। प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष विजय कुमार मौर्य, जिला महासचिव हृदय नारायण, जिला उपाध्यक्ष जयकरन, जिला प्रभारी सुग्रीव शर्मा, लालमुनि, रामसरीख, अवधेश, श्याम सुन्दर, संजय कुमार गोंड...