मिर्जापुर, अगस्त 26 -- मिर्जापुर। लालगंज साइबर क्राइम टीम ने ऑनलाइन ठगी की घटना में पीड़ित के खाते में संपूर्ण धनराशि 32200 वापस कराया है। ददरी गांव निवासी आंचल देवी पत्नी बसन्तलाल शर्मा ने 15 मई को पोर्टल पर शिकायती दर्ज कराया कि साइबर ठगों ने उनके खाते से 29 अप्रैल से 13 मई के बीच 32200 रुपये उड़ा दिया है। तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस ने पीड़िता के बैंक खाते में कुल 32200 रुपए वापस कराए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...