लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 27 -- खमरिया, संवाददाता। युवक की खुदकशी के मामले में ईसानगर पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। मामला ईसानगर थाना क्षेत्र के सिद्धनपुरवा गांव है। पिता का आरोप है कि उसके बेटे से एक ठग ने 67,950 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए थे। वह दो लाख रुपयों की और मांग कर रहा था। जिसकी वजह से बेटे ने जहर खाकर जान दे दी। ईसानगर थाना क्षेत्र के सिद्धनपुरवा मजरा रुद्रपुर निवासी इंद्रजीत ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसके 32 वर्षीय बेटे सत्यवान वर्मा ने जहर खा लिया था। इलाज के दौरान लखनऊ के विवेकानन्द अस्पताल में मौत हो गई थी। घटना के पीछे इंद्रजीत ने कहा है कि पंकज सिंह भदौरिया ने सत्यवान को डरा धमकाकर उसके खाते से दो बार में 67,950 रुपए ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद पंकज सत्यवान से और दो लाख रुपयों की मांग कर रह...