चंदौली, नवम्बर 23 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाने की साइबर क्राइम टीम ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की। इसमें टीम ने साइबर ठगी के चार मामलों में कुल एक लाख 69 हजार 212 रुपए की धोखाधड़ी की धनराशि पीड़ितों के खातों में सफलतापूर्वक वापस कराया। क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम नामेन्द्र कुमार ने बताया कि अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम ने सरने गांव निवासी आशीष कुमार के खाते में ठगी के 60 हजार रुपए, बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के सुरपुरवा निवासी रामू राम के खाते में 49 हजार 879 रुपये वापस कराए। इसके अलावा वार्ड नम्बर 16 बिछड़ी निवासी ओम प्रकाश के खाते में 50 हजार और अमोघपुर निवासी विशाल कुमार के खाते में नौ हजार 333 रुपये वापस कराए। टीम में निरीक्षक अपराध एवं प्रभारी साइबर सेल रमेश कुम...