फरीदाबाद, जून 14 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर ठगी के दो अलग-अलग मामलों में साइबर थाना पुलिस ने कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ितों से करीब 56 लाख रुपये की ठगी की गई। आरोपियों को अदालत में पेश कर दो से पांच दिन के रिमांड पर लिया है। 39.61 लाख की ठगी, खाताधारक गिरफ्तार सेक्टर-88 के रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दी कि 4 जनवरी को विजय नामक व्यक्ति ने फोन कर खुद को निर्मल बंग सिक्योरिटीज से जुड़ा बताया। उसने दावा किया कि वह स्टॉक मार्केट एनालिसिस में माहिर है और गुरु जीनियस एआई ऐप लॉन्च कर रहा है। शिकायतकर्ता ने पहले छोटी राशि निवेश की, जिससे उसे मुनाफा भी मिला और एक लाख रुपये निकाले भी। विश्वास बढ़ने पर उसने धीरे-धीरे 39,61,573 रुपये निवेश कर दिए। लेकिन जब पैसे निकालन...