सहारनपुर, दिसम्बर 15 -- थाना देहात कोतवाली पुलिस ने गांव मांडला के ग्रामीणों के बैंक खातों से ठगी के मामले में पंजाब नेशनल बैंक पुंवारका शाखा के मैनेजर, बैंक मित्र और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। ग्राम मांडला निवासी रामबीर पुत्र किशन समेत 21 ग्रामीणों ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि उनके खाते पुंवारका स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हैं। आरोप है कि बैंक कर्मचारियों ने आपसी मिलीभगत कर कई खाताधारकों के खातों से पैसे निकाल लिए। जब ग्रामीण बैंक पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके खातों से रकम गायब है। ग्रामीणों के अनुसार बैंक में लेन-देन के लिए रखे गए निजी बैंक मित्र पंकज कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम मांडला ने कई लोगों से जमा के नाम पर रुपये लिए, लेकिन वह राशि खातों में जमा ...