नोएडा, जुलाई 20 -- नोएडा, संवाददाता। अपराध शाखा और सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने नोएडा एयरपोर्ट जेवर के पास जमीन बेचने के नाम पर तीन वर्ष पूर्व 24 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में एक और आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अब तक 23 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। अपराध शाखा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी की पहचान ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर हल्दौनी गांव निवासी रविंद्र शर्मा के रूप में हुई। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी की गिरफ्तारी हमीदपुर गांव से एक्सप्रेसवे पर चढ़ने वाले कट से हुई। आरोपी रविंदर शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। जमीन न मिलने पर वादी पक्ष की ओर से रकम वापस मांगने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्ता...