रांची, जून 7 -- रांची। प्रमुख संवाददाता तुपुदाना ओपी की पुलिस ने तीन साल से फरार ठगी के आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। जेल जाने वाले आरोपी का नाम संतोष मिश्रा है और वह तुपुदाना भवानीपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ 2022 में तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था। उसके खिलाफ न्यायालय से वारंट भी जारी थी। इसी आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...