फरीदाबाद, जुलाई 23 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। फरीदाबाद में टेलीग्राम पर टास्क और निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है। पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ठगी की रकम खातों में ट्रांसफर करवाई गई थी। साइबर थाना बल्लभगढ़ ने एक महिला से टेलीग्राम टास्क के नाम पर 2,85,000 रुपये की ठगी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मनीष चुरु, अनिमेष और प्रवीण झुंझुनू शामिल हैं। महिला को पहले कुछ लाभ देकर भरोसे में लिया गया था। फिर अलग-अलग टास्क के नाम पर पैसे मंगवाए गए। पूछताछ में सामने आया कि मनीष खाते उपलब्ध करवाता था, जबकि अन्य आरोपी पैसे को यूएसडीटी क्रिप्टो में बदलते थे। तीनों पढ़े-लिखे हैं और तकनीकी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर रहे थे। अदालत ने उ...