बगहा, जून 22 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के बौध बरवा निवासी कृष्णा कुमार के बैंक खाता से अवैध तरीके से निकाले गए एक लाख रुपये को साइबर थाना ने उनके खाता में वापस करा दिया हैं। शनिवार को पुलिस ने कृष्णा कुमार के खाता में रूपया वापस करवाया है। साइबर थाना के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि साइबर अपराधियों ने यूपीआई फ्रॉड कर कृष्णा कुमार के बैंक खाता से एक लाख रुपए उड़ा लिए थे । इस मामले में पीड़ित ने साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस कांड का सफल उद्वेदन के बाद फ्रॉड की गई राशि कृष्णा कुमार को वापस दिला दिया गया है। मामला यह है कि मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के बौध बरवा निवासी कृष्णा कुमार का भारतीय स्टेट बैंक शाखा मैनाटांड़ में खाता है। साइबर अपराधियों ने 10 अप्रैल 2024 को उनके बैंक खाता से दो बार में 50- 50 हजार रुपये...