गोपालगंज, सितम्बर 19 -- कुचायकोट। स्थानीय थाना क्षेत्र के भठवां मोड़ से सोमवार की शाम हुई धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है। भठवां के प्रेम सागर तिवारी से एक लाख रुपए की ठगी की गई थी। पुलिस ने तकनीकी सेल, सीसीटीवी फुटेज, एसटीएफ और कोढा सेल की मदद से मामले की जांच की। इस दौरान पुलिस ने अभियुक्त की पहचान कर ली। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कटिहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र के जुराबगंज गांव में छापेमारी कर आरोपी बीके यादव के पास से चोरी के एक लाख रुपए नकद बरामद कर लिए। हालांकि, अभियुक्त भागने में सफल रहा। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...