सिमडेगा, जनवरी 31 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। टाउन थाना की पुलिस ने ठगी के एक आरोपी कंचन डुंगडुंग को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। आरोपी युवक पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के केशलपुर गांव निवासी है। इस मामले में टाउन थाना में कांड संख्या 11/25 के तहत मामला दर्ज है। उल्लेखनीय है कि शहर के मार्केट कांप्लेक्स के दुकानदारों ने गुरुवार की शाम एक ठग को पड़कर पुलिस के हवाले किया था। दुकानदारों ने बताया कि ठग के द्वारा अपने यूपीआई एकाउंट में ऑनलाइन 25000 रुपए ट्रांसफर कराया गया और उसके बाद चकमा देकर फरार हो गया। दुकानदारों ने ठग को खोजते हुए उसे डेली मार्केट के पास से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इधर बताया गया कि डेली मार्केट के ही एक डिस्पोजल दुकान से भी एक दुसरे ठग ने 30000 रुपए की ठगी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ठग पुलिस गिरफ्त से ...