बदायूं, फरवरी 14 -- साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के एक मामले में पीड़ित की 26,900 रूपये खाता होल्ड कराकर उसे वापस कराए हैं। मूसाझाग के रहने वाले रामनरेश के साथ 52,262 रुपये की ऑनलाइन साइबर ठगी हुई थी। उन्होंने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाना में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस संबंधित बैंक से संपर्क कर खाते को होल्ड कर 26,900 रुपये वापस कराए हैं। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने साइबर क्राइम पुलिस को ठगी के मामलों में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ बैंकिंग जानकारी, ओटीपी, पिन, सीवीवी आदि साझा न करें। यदि कोई साइबर धोखाधड़ी होती है, तो राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...