कौशाम्बी, मई 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। साइबर शातिरों के चंगुल में फंसकर ठगी का शिकार हुए 17 लोगों के बैंक खाते में सोमवार को करीब साढ़े छह लाख रुपये वापस करा दिए गए। साइबर क्राइम थाना पुलिस के प्रयासों से डूबी रकम पाकर पीड़ितों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया। मंझनपुर सर्किल के डीएसपी शिवांक सिंह ने बताया कि अथसराय निवासी महेश प्रसाद शर्मा, रायबरेली के हसनपुर निवासी राजेंद्र कुमार, मंझनपुर के शिवपुर निवासी अखिलेश कुमार, संदीपन घाट के सैंता निवासी रामबाबू, सैनी के नूरपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार, मंझनपुर कस्बा निवासी शिवम गुप्ता, साहिल चौरसिया, कड़ा धाम के फरीदगंज निवासी राजू, मंझनपुर के बारा तफारीक निवासी शुभम सोनी, पश्चिमशरीरा के फैजीपुर निवासी वीरेंद्र कुमार, निमतापुर निवासी संजी...