उरई, अक्टूबर 12 -- उरई। कुठौंद के मनोज कुमार के खाते में दो लाख 51 हजार रुपये की ठगी हो गई थी। उसने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच की तो गांव का ही एक युवक उसके मोबाइल नंबर पर यूपीआआई बनवाकर रुपये निकाल रहा था। पुलिस ने जब उस पर कार्रवाई की तो उसने दो लाख 51 हजार रुपये वापस कर दिए। रविवार को साइबर थाना प्रभारी विवेक कुमार ने युवक को रुपये वापस करा दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...