मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के जाफरपुर निवासी मो. आफताब आलम से ठगी कर ली गई। मामले को लेकर आफताब ने दो महिलाएं सहित सात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गांव की सबिला खातून और उसके पति कयामुद्दीन 15 लोगों की एक कमेटी चलाते हैं। बताया कि पैसा जमा कर सकते हैं और निकाल भी सकते हैं। उसने बताया कि दोनों के कहने पर कमेटी में रुपये जमा करने लगे। 16 सितंबर को मां के साथ बाइक से जाफरपुर बाजार जा रहा था। इसी बीच कयामुद्दीन ने कहा कि अभी तक पैसा क्यों नहीं जमा किया। इसपर बोला कि तुमलोग फर्जी ढंग से रुपये ठगने का काम करते हो। इसी पर उसकी पत्नी, पुत्री रानी खातून, मो. मेराज, मो. कमर, मो. अरसद और मो. फिदाउल ने लाठी डंडे से घेरकर पिटाई कर दी। पॉकेट से 35 सौ रुपये और मोबाइल छीन लिया।

हिंदी हि...