शाहजहांपुर, अप्रैल 28 -- सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने व पैसे वापस मांगने पर गाली-गलौज व जान से मारने की नियत से दौड़ पड़ने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध थाने में तहरीर दी थी। बंडा पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार की है। थाना क्षेत्र के गांव आलमपुर पिपरिया निवासी सुरेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में बताया कि, एक ठग के सरगना ने सरकार द्वारा संचालित उद्यमी लोन की योजना के तहत 15 दिन में लोन कराने के नाम पर नौ हजार रुपए मांगे। वह व्यक्ति के झांसे में आ गया और अपनी पत्नी के जेवर बेंचकर नौ हजार रुपए दे दिए। 15 दिन बीत जाने के बाद जब उसने बात की तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दिया। पीड़ित ने न्याय न मिलता देख पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र द...