देवघर, नवम्बर 16 -- सारवां,प्रतिनिधि। इंडियन बैंक देवधर के जोनल हेड शशिभूषण मिश्रा द्वारा थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें वारमुड़ी थाना धनबाद निवासी द्वारा जिला पशुपालन विभाग देवघर के नाम अलग अलग तारीख से नकली लेटर बनवाकर आठ लाख पचास हजार एक सौ चौवालीस रूपए अपने बचत खाता संख्या 1106100007702 से निकासी कर लेने का जिक्र किया गया है। इसी तरह खरजोरी मस्जिद के बगल थाना मारगोमुंडा निवासी द्वारा पशुपालन विभाग देवघर के नाम नकली नोट बनवाकर बैंक शाखा जियाखाड़ा से 12 मार्च 2025 को बचत खाता संख्या 50100300080132 से निकासी किया गया है। साहिद अंसारी का बचत खाता एचडीएफसी मधुपुर और विष्णु गोप का खाता पंजाब एवं सिंध बैंक धनबाद का है। मामले को लेकर पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...