किशनगंज, जून 27 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति का ऐप के माध्यम से ठगी गई राशि में 1 लाख रुपए पीड़ित को साइबर थाना की पहल पर वापस करवाया गया। किशनगंज पुलिस द्वारा गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद अब्दुल कलाम फारिंगगोला निवासी 4 अगस्त 2024 को अज्ञात साइबर बदमाश द्वारा धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया था। अज्ञात साइबर बदमाश द्वारा उन्हें व्हाट्सऐप पर लिंक भेज कर बैंक के नाम पर भ्रमित कर कुल तीन लाख तिरेसठ हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। पीड़ित द्वारा दी गई सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए साइबर थाना की टीम द्वारा जांच की गई और आवश्यक तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से उक्त ठगी की गई राशि में 1 लाख रूपए वापस दिलवाई गई। टीम में डीएसपी साइबर थाना रवि शंकर, सर्किल इंस्पेक्टर राज...