फरीदाबाद, जुलाई 4 -- फरीदाबाद। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने टेलीग्राम टास्क के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को जोधपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया है। सेक्टर-19 निवासी व्यक्ति से 94,801 रुपये की ठगी की गई थी। आरोपी ने पहले छोटे टास्क के बदले 2000 रुपये देकर भरोसा दिलाया और फिर विभिन्न टास्क के नाम पर रकम ऐंठ ली। जांच में पता चला कि आरोपी तरुण सांखला ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराता था। वह आईआईएफएल गोल्ड लोन जोधपुर में फील्ड बॉय के रूप में काम करता है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...