सीतापुर, जुलाई 5 -- सीतापुर, संवाददाता। तकनीक के बढ़ते चलन के साथ साथ ठगों ने ठगी करने के भी नए नए तरीके निकाल लिए हैं। जिले फर्जी फोन पे एप से पेमेंट करके ठगी करने वाले उत्तराखंड के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दुकानदार को पेमेंट की फेक रसीद दिखाते, इसके साथ साथ बैंकिंग एप से छेड़छाड़ करके मोबाइल पर मैसेज भी सेंड कर देते। इतने के बाद भी दुकानदार के खाते में पैसा क्रेडिट नहीं होता था। आरोपियों ने महमूदाबाद क्षेत्र में ज्वैलरी खरीदने के दौरान दुकानदार से 85 हजार की ठगी की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। घटना का खुलासा एएसपी उत्तरी आलोक कुमार ने बताया कि आरोपियों ने गुरुवार को महमूदबाद के सूरज रस्तोगी की केदारनाथ ज्वैलर्स पर साइबर ठगी की थी। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दोनों युवकों की पहचान कर गिरफ्तारी की। घ...