लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ। राजधानी में लोगों को सरकारी योजना के तहत आवास और प्लॉट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह पर पुलिस ने कार्रवाई की है। दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का पर कार्रवाई की है। पारा पुलिस ने केदारनाथ शर्मा उर्फ केडी शर्मा को गिरफ्तार किया, जो फर्जी दस्तावेज़ बनाकर कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना में मकान दिलाने का झांसा देता था। शिकायतकर्ता रीना गुप्ता से आरोपी ने 2.82 लाख रुपये लेकर फर्जी आवास आवंटन पत्र और कच्चा कब्जा पत्र सौंप दिया था। वहीं, विभूतिखंड पुलिस ने जमीन और प्लॉट दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग से जुड़े वांछित आरोपी दीपक सिंह (44) को गिरफ्तार किया है। दीपक पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...