फरीदाबाद, नवम्बर 17 -- फरीदाबाद। लोन की किस्त भरने के नाम पर युवक से हजारों रुपये ठगने वाला गिरोह पकड़ा गया। साइबर थाना बल्लभगढ़ ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। बल्लभगढ़ निवासी निखिल ने शिकायत दी थी कि आठ सितंबर को उसे एक फोन आया, जिसमें कॉलर ने बताया कि उसकी लोन की किस्त ऑटो डेबिट नहीं हो रही और खाता फ्रीज हो गया है। कॉलर ने उसे परेशानी से बचाने के बहाने एक खाते में 36,889 रुपये भेजने को कहा। रकम भेजने के बाद कॉलर ने बातचीत बंद कर दी। जांच साइबर थाना बल्लभगढ़ को सौंपी गई, जिसने आईपी एड्रेस और बैंक लेनदेन की जांच कर तीन आरोपियों अभिषेक (28 वर्ष), कौशल (20 वर्ष) और नीरज (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अभिषेक कॉल करता था और खुद को बैंक अधिकारी बताता था। खाताधारक कौशल के खाते में ठगी की रकम जमा हुई, जबकि नीरज ने यह खाता व ...