फरीदाबाद, नवम्बर 6 -- फरीदाबाद। साइबर अपराध थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड को अपग्रेड कर लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विजय विहार,फेज दो रोहिणी सेक्टर-चार दिल्ली निवासी सोनू, सोनीपत के जाजल गांव निवासी सुनील चौहान, बैकुंठपुर गांव छत्तीसगढ़ निवासी राहुल और दिल्ली रोहिणी सेक्टर-एक निवासी अमन कुमार के रूप में हुई है। आरोपी सोनू ने दिल्ली, रोहिणी में एक कमरा किराये पर ले रखा था, जहां पर सभी मिलकर लोगों से जानकारी इकटठा कर कॉल करते थे और कार्ड लिमिट या कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर बातों में फंसाते थे। आरोपी लोगों से ओटीपी लेकर क्रेडिट कार्ड से रुपये निकाल लेते थे। कृष्णा कॉलोनी के व्य...