रुद्रपुर, मार्च 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बाजार में मंगलवार दोपहर कुछ लोगों ने एक युवक को घेर लिया और उसकी पिटाई लगा दी। इससे बाजार में अच्छा खासा हंगामा खड़ा हो गया। आरोप है कि युवक ने हल्द्वानी में कई लोगों से लाखों की ठगी की है। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को बाजार चौकी लेकर गई। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हल्द्वानी निवासी कुछ लोग रुद्रपुर बाजार आए। उन्होंने बाजार में घूम रहे एक युवक को घेर लिया। उनका आरोप है कि युवक ने उनके साथ लाखों की ठगी की है। वहीं एक ज्वेलर्स ने कहा कि आरोपी युवक ने उनको एक चेक देकर लाखों के सोने के जेवरात लिए थे, लेकिन चेक बाउंस हो गया। आरोपी पहले हल्द्वानी में रहता था, लेकिन कई लोगों से ठगी करने के बाद उसने अपना घर और मोबाइल नंबर बदल लिया। मंगलवार को उनको ...