नोएडा, मई 25 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने शनिवार रात ठक-ठक गिरोह के बदमाश को गिरफ्तार किया। उस पर गैंगस्टर ऐक्ट के मामले में 20 हजार का इनाम घोषित था। आरोपी की पहचान मेरठ के श्याम नगर निवासी आसिम उर्फ हाशिम उर्फ लड्डन के रूप में हुई। एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने सितंबर 2024 में गिरोह का पर्दाफाश कर मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपियों में आसिम के अलावा एजाज, उमर दराज और खुर्रम शामिल थे। ये लोग दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बरेली, बुलंदशहर, अलीगढ़ आदि जनपदों में जाम वाले स्थान पर वारदात करते थे। चोरी के मोबाइल फोन को ये अपने साथियों के माध्यम से बेच देते थे। पिछले दिनों गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया थ...