बगहा, जुलाई 7 -- ठकराहा। ठकराहा सीएचसी में पांच दिनों से इंटरनेट सेवा ठप है। इससे चिकत्सिीय सेवा प्रभावित हो रही है। इंटरनेट प्रभावित होने से न सर्फि मरीजों की पंजीकरण और दवा पर्ची तैयार करने जैसे जरूरी कार्य प्रभावित हो रहे हैं,बल्कि मरीजों के उपचार कर ऑनलाइन दवा लिखने में चिकत्सिक भी परेशान हो रहे है। ऐसे में इन दिनों ठकराहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीज घंटों लाइन में अपनी बारी की इंतजार में परेशान हो रहे हैं। गौरतलब है, सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था सुविधा ऑनलाइन है। ऑनलाइन सस्टिम से हालांकि व्यवस्था में पारदर्शिता की दावा जरूर की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...