बगहा, जून 1 -- ठकराहा,निज प्रतिनिधि। रविवार की दोपहर ठकराहा प्रखंड के मोतीपुर गांव में आग लगने से लगभग दो दर्जन घर जलकर राख हो गया। इस घटना अग्नि पीड़ितों की लाखों की क्षति समेत आधा दर्जन से ज्यादा बकरियां झुलसकर मरी है। भैंस की एक पड़िया भी जल गई है। स्थानीय लोगों ने शर्मा यादव के घर से अचानक आग लगने की जानकारी दी है। कहा की शर्मा यादव के घर से आग की लपटें निकली। आग की लपटें काफी भयावह थी। आग पर काबू के लिए लोग कुछ सोच समझ पाते की देखते ही देखते पास पड़ोस के घरों में आग फैल गई। भीषण गर्मी व तपीश में आग के लपटों के आगे ग्रामीण अपने साहस से आग बुझाने की कोशिश में जूट गए। ग्रामीणों ने पंपसेट व स्थानीय साधन से आग बुझाने की हर कोशिश की तथा घटना की सूचना पर तत्काल ठकराहा थाना को दी। जहां से फायरब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गयी। भयावह स्थिति व भारी क्षति...