लखीसराय, नवम्बर 24 -- लखीसराय। पिछले कुछ दिनों से लगातार ठंड में हो रही बढ़ोतरी के साथ-साथ मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ने लगा है। मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों ने नगर परिषद से इन मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फॉगिंग कराने की मांग की है। साथ ही मोहल्ले में जाम पड़े नालियों के सफाई की भी मांग की है। नगर परिषद की लापरवाही व नियमित सफाई नहीं करवाने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...