पूर्णिया, दिसम्बर 27 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। लगातार बढ़ती ठंड ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सुबह और शाम कनकनाती ठंड से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। हालात ऐसे हैं कि लोग ठंड से राहत पाने के लिए जूझते नजर आ रहे हैं। वहीं प्रशासन की ओर से अब तक किसी भी चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड लगातार बढ़ रही है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि हर चौक-चौराहे और महादलित गांवों में अविलंब अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि ठंड से कुछ राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...