शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- मौसम में बदलाव के बाद शुक्रवार से शहर में अलाव जलवाए गए। बस स्टैंड सदर बाजार समेत कई जगहों पर अलाव जलवाए गए। नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने शुक्रवार की रात महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में अलाव व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बस स्टैंड, सदर बाजार सहित कई स्थानों पर अलाव जलते पाए, जहां राहगीर और स्थानीय लोग ठंड से राहत पाने के लिए अलाव तापते दिखे। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ठंड के प्रकोप से आमजन को बचाने के लिए महानगर में नियमित रूप से अलाव जलाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान पर अलाव की कमी नहीं होनी चाहिए और समय पर लकड़ियों की उपलब्धता बनाए रखी जाए, ताकि शहरवासियों को रात के समय ठंड से संरक्षण मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...