गंगापार, दिसम्बर 19 -- ठंड लगने के कारण हुए पेट दर्द के बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुंचते ही बुजुर्ग महिला की जान चली गयी। मौत की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। मेजा थाना क्षेत्र के देवहटा गांव निवासी जगिलाल यादव की 70 वर्षीय पत्नी रामकली को गुरुवार की रात अचानक पेट मे दर्द होने लगा। घरवालों ने रात के समय प्राइवेट डॉक्टरों से इलाज कराया लेकिन कुछ आराम नहीं मिला। शुक्रवार को सुबह जब घरवाले बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए लेकर सीएचसी रामनगर पहुंचे। जहां पर इलाज के पूर्व ही रामकली की जान चली गयी। मौत की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...