गंगापार, दिसम्बर 29 -- भीषण ठंड से मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा में ठंड लगने से रोगियों की संख्या काफी बढ़ गई थी। सुबह दस बजे से शाम तीन बजे तक कुल 185 मरीजों ने अपने इलाज के लिए पर्चा कटवा रखा था। इनमें किसी के सीने में दर्द, किसी के कमर दर्द, जोड़ों के दर्द के रोगियों की संख्या अधिक रही। इनमें 38 रोगी ऐसे थे, जो सीने में दर्द होने की वजह से अपना एक्सरे कराने पहुंच गए थे। एक्सरे टेक्नीशियन अजय कुमार चौधरी ने सभी का बारी-बारी से एक्सरे किया। उधर ओपीडी में रोगियों का परीक्षण करने वाले डॉ बबलू सोनकर, डॉ सास्वत सिंह, डॉ तनुज शुक्ल सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मरीजों के परीक्षण कर उन्हें दवाएं व सलाह प्रदान कर रहे थे। डॉ बबलू सोनकर ने बताया कि भीषण ठंड की वजह से साठ वर्ष से ऊपर के मरीजों...