गंगापार, दिसम्बर 29 -- बरसात के बाद ठंड के साथ ही गांवों में मच्छरों की भरमार के चलते समूचे मांडा क्षेत्र में सर्दी, खांसी और तरह तरह के बुखार के अलावा बीपी, शुगर के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। मांडा सीएचसी की ओपीडी में मरीजों की संख्या जहाँ पहले अधिकतम औसत डेढ़ सौ होती थी, वहीं अब यह औसत तीन सौ मरीजों तक पहुंच रही है। प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों की भरमार है। सोमवार को मांडा सीएचसी के तीन ओपीडी में कुल 270 मरीज देखे गये। सीएचसी मांडा के डाक्टर अजीत यादव ने बताया कि ज्यादातर मरीज बुखार, सर्दी व खांसी से संबंधित आ रहे हैं। इन दिनों ठंडी के शिकार होने से कुछ मरीज पेशाब न होने की परेशानी से भी पीड़ित होकर सीएचसी आ रहे हैं। सुगर और बीपी के मरीजों को खास एहतियात की जरुरत है। प्लेटलेट्स की कमी के भी कुछ मरीज आ रहे हैं, जिन्हें इ...